क्यूपर पट्टिका पिंडक


 पृथ्वी की तुलना में क्यूपर पट्टिका पिंडकों का आकार


क्यूपर पट्टिका पिंडक नाम से ही जाहिर है वें पिंडक जो क्यूपर पट्टिका में मौजूद है | विदित हो कि क्यूपर पट्टिका सूर्य को घेरा हुआ अरबों बर्फीले खगोलीय पिंडों का एक छल्लेनुमा क्षेत्र है |  60 से भी अधिक वर्षोँ  मे हम क्यूपर पट्टिका की मात्र एक ही पिंडक को जान पाए थे और वह है प्लूटो | अन्य वस्तुओं की खोज 1992 के बाद हुई है। तथापि, मौजूदा अनुमान है कि वहाँ लाखों नहीं बल्कि अरबों पिंडक है | मूल रूप से क्यूपर पिंडक बिना पूंछ वाले धूमकेतु है, बर्फीले गोले, जो अरबों सालों में एकत्र हुए है | अधिकांश लघु अवधि धूमकेतु जिनकी कक्षीय यात्रा कुछ वर्षों से लेकर कुछ सदियों तक की है क्यूपर पट्टिका पिंडक मानी गई है | प्लूटो की खोज ने उम्मीद जगाई है यहां ग्रह सरीखे बड़े पिंडक भी मिल सकते है |