विर्गो समूह


विर्गो समूह 
यह सबसे प्रसिद्ध आकाशगंगा समूह है। यह दस करोड़ प्रकाश वर्ष क्षेत्र में फैला सबसे बड़ा समूह है । इसमे तकरीबन एक सौ पचास वृहत आकाशगंगाएं और कम से कम सौ ज्ञात बौनी आकाशगंगाएं सम्मिलित है । यह समूह अपनी गुरुत्व शक्ति से ब्रह्माण्ड के एक छोटे भाग को प्रभावित करता है । यह अपने आसपास मौजूद अन्य आकाशगंगा समूह को अपनी ओर आकर्षित करता है । विर्गो समूह के केन्द्रक में तीन वृहत दीर्घवृत्तीय आकाशगंगाएं क्रमशः M84, M86 और M87 मौजूद है ।