रोस 248

रोस 248


रोस 248, हमारे सौरमंडल का नौवां निकटतम तारा है | यह एक लाल बौना तारा है। सन् 38,000 में प्रोक्सीमा सेंटारी को हटाकर यह हमारा सबसे करीबी तारा बन जाएगा | हालांकि यह तीव्रगामी है और अपना यह खिताब  मात्र आगामी 9,000 वर्षो तक ही कायम रख पाएगा। रोस 248 की खोज सन् 1925 में फ्रेंक एलमोर रोस ने की थी | वॉयजर द्वितीय का पथ इस तारे के करीब से होकर गुजरता है जो 40 हजार वर्षो में इसे रोस 248 के करीब ले आएगा। तब यान इस तारे से करीब 1.7 प्रकाश वर्ष की दूरी पर होगा |