 |
शूमेकर लेवी-9 धूमकेतु |
शूमेकर लेवी-9 एक धूमकेतु है। इसे 24 मार्च 1993 को कैरोलिन व यूगेन शूमेकर ने डेविड लेवी के साथ मिलकर खोजा था । यह लगभग 10 किमी लंबा और करीब 500 ख़रब टन वजनी है। 16 और 21 जुलाई 1994 के मध्य यह बृहस्पति ग्रह के निकट आ गया और 21 खण्डों में टूट गया। सभी टुकड़े एक-एक कर बृहस्पति से टकराते गए। इससे धूलकणों का एक बादल उठा जिससे भारी मात्रा में ऊर्जा मुक्त हुई । यह खगोलीय इतिहास में पहला अवसर था जब वैज्ञानिकों ने धूमकेतु के ग्रह से टकराने के प्रभाव का अध्ययन किया । यह 100 वर्षों में एकाध बार होने वाली घटना है। इस टक्कर से बृहस्पति के वायुमंडल के बारे भी जानने का हमें मौक़ा मिला ।