![]() |
हबल अंतरिक्ष दूरदर्शी |
हबल दूरबीन अन्तरिक्ष में झांकने का एक झरोखा है । ब्रह्माण्ड के प्रसार सिद्धांत की व्याख्या करने में इसने बड़ी अहम् भूमिका निभाई है । धरातल से करीब छह सौ किमी ऊपर वायुमंडल के बाहरी किनारे पर स्थापित यह अत्याधुनिक दूरबीन है। अंतरिक्ष में स्थापित की गई यह दुनिया की पहली दूरबीन है। इसका नामकरण एडविन हबल (1889–1953) पर हुआ है। एडविन हबल ने ब्रह्मांड के प्रसार की व्याख्या की थी जिसकी बदौलत बिगबैंग सिद्धांत स्थापित हुआ। हबल दूरबीन को 2018 के आसपास सेवा मुक्त कर दिए जाने की संभावना है। इस प्रतिस्थापन पश्चात यह जगह जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के लिए निर्धारित है।