![]() |
हैली की कक्षा |
हैली धूमकेतु सबसे लोकप्रिय धूमकेतु है। इसका नामकरण ब्रिटिश खगोलशास्त्री एडमंड हैली पर हुआ है जिन्होंने 1705 में इसकी खोज की थी । हैली ने बताया कि सन 1531, 1607 और 1683 में देखे गए धूमकेतु वास्तव में एक ही धूमकेतु है। यह प्रत्येक 76 वर्षों में सूर्य की ओर लौटता है । यह अंतिम बार 1986 में देखा गया । आगामी दर्शन 76 वर्षों के बाद 2061 में होगा।