क्षुद्रग्रह

पृथ्वी की तुलना मे क्षुद्रग्रह
क्षुद्रग्रह अनियमित आकृति के चट्टानी पिंड है जो आकार व द्रव्यमान में ग्रह की तुलना में छोटे होते है। मंगल व बृहस्पति के मध्य अन्तराल में हजारों छोटे-छोटे क्षुद्रग्रह मौजूद है। ज्ञात क्षुद्रग्रहों में सबसे बड़ा सेरेस है जिसका व्यास हजार किमी है तथा आकार चन्द्रमा का एक-तिहाई है। अब तक दो हजार के लगभग क्षुद्रग्रह खोजे जा चुके है। भविष्य में शायद पचास हजार क्षुद्रग्रह और खोजें जा सकेंगे । ऐसा समझा जाता है कि आतंरिक ग्रहों के उदभव की प्रक्रिया में कुछ पिंड जो संचयन प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाए उन्ही का बचा खुचा मलबा यह क्षुद्रग्रह है।