स्विफ्ट टटल

पृथ्वी की कक्षा और स्विफ्ट टटल का पथ एक दूसरे को काटते हुए
स्विफ्ट टटल एक विशाल धूमकेतु है जिसके 17 अगस्त 2116 को पृथ्वी से टकराने की संभावना है । इसे सर्वप्रथम 1862 में देखा गया था।  इसकी खोज 1992 में हुई । यह अधिकाँश जीवों को विस्फोट से बरबाद कर सकता है जो लाखो परमाणु बम के विस्फोट से ज्यादा शक्तिशाली है ।