|
पृथ्वी की कक्षा और स्विफ्ट टटल का पथ एक दूसरे को काटते हुए |
स्विफ्ट टटल एक विशाल धूमकेतु है जिसके 17 अगस्त 2116 को पृथ्वी से टकराने की संभावना है । इसे सर्वप्रथम 1862 में देखा गया था। इसकी खोज 1992 में हुई । यह अधिकाँश जीवों को विस्फोट से बरबाद कर सकता है जो लाखो परमाणु बम के विस्फोट से ज्यादा शक्तिशाली है ।