ग्रीक वर्णमाला के चौबीस अक्षर संभवतः तारकीय पदनाम की सबसे अच्छी ज्ञात प्रणाली है। इसे 1603 में जोहान बायर ने पेश किया था । इस प्रणाली के अंतर्गत सितारों की ग्रीक अक्षर द्वारा पहचान की गई हैं । ग्रीक अक्षर आमतौर पर दीप्ती के क्रम में लागू किया जाता हैं । अल्फा सितारा आम तौर पर एक नक्षत्र में सबसे चमकदार होता है ।