यूरेनस ग्रह


यूरेनस ग्रह


यूरेनस नीले रंग का बेहद खुबसूरत ग्रह है ।  यह सूर्य से सातवें क्रम पर है, और सौरमंडल का तीसरा बड़ा ग्रह है । इसकी खोज 1781 में विलियम हर्शेल ने की थी । यह प्रत्येक 84 वर्ष में सूर्य का एक चक्कर लगाता है । अपने अक्ष पर घूर्णन काल 17 घंटे और 14 मिनट है । यूरेनस के कई उपग्रह है । इसके दो सबसे बड़े उपग्रह टाइटेनिया और ओबेरॉन की खोज भी 1787 में हर्शेल ने की थी ।


वायुमंडल
यूरेनस का वायुमंडल हाइड्रोजन, हिलियम, मीथेन और अंश मात्रा में एसेटीलीन व हाइड्रोकार्बन समाविष्ट करता है। ग्रह के उपरी वायुमंडल में मौजूद मीथेन लाल प्रकाश को अवशोषित कर यूरेनस को नीला रंग प्रदान करता है ।

वायुमंडल में तत्वों का अनुपात 

घूर्णन अक्ष
यूरेनस के आलावा सारे ग्रहों के घूर्णन अक्ष क्रांतिवृत्त के लम्बवत है। यूरेनस का घूर्णन अक्ष आश्चर्यजनक रूप से क्रांतिवृत्त के समानांतर है । इस कारण भूमध्य रेखीय क्षेत्र की अपेक्षा ध्रुवीय क्षेत्र सूर्य से अधिक ऊर्जा पाते है।


यूरेनस का घूर्णन अक्ष